• सोशल मीडिया लिंक
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

प्रशासनिक सेटअप

सामान्य प्रशासन

जालौन जनपद में पांच तहसील हैं- जालौन, कोच, कालपी , मधोगगढ़, उरई और इनका नेतृत्व जालौन  के जिला मजिस्ट्रेट /जिलाधिकारी (डीएम) करते हैं। जिला मजिस्ट्रेट जिले में स्थानीय सरकारी संस्थानों का प्रमुख है और अपने जिले में बुनियादी ढांचे के विकास के  प्रभारी है तथा  कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी जिम्मेदार है।

जिलाधिकारी को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ), अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) (वित्त / राजस्व), एक मुख्य राजस्व अधिकारी (सीआरओ) एक शहर मजिस्ट्रेट (सीएम) और सभी जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा सहयोग प्रदान किया जाता है

जिला को 5 तहसीलों और 09 विकास खंडों में बांटा गया है। तहसीलों का नेतृत्व  उप जिलाधिकारी (एसडीएम) और ब्लॉक का नेतृत्व खंड विकास अधिकारी(बी.डी.ओ.) द्वारा किया जाता है |

अधिकारी अधिकारी का पदानुक्रम
प्रशासनिक अधिकारी /राजस्व अधिकारी जिलाधिकारी
अपर जिला मजिस्ट्रेट(वित्त एवं राजस्व)
नगर मजिस्ट्रेट
अतिरिक्त नगर मजिस्ट्रेट
एसडीएम
तहसीलदार
नायब तहसीलदार

पुलिस प्रशासन

जिला जालौन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अधीन आता है और रेंज का नेतृत्व इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) करते  है। जिला पुलिस की नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) द्वारा किया जाता  है, और एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) द्वारा उनको सहयोग किया जाता है । कई पुलिस सर्किलों में से प्रत्येक का नेतृत्व सर्किल ऑफिसर (सीओ)/पुलिस उपअधीक्षक के पास होता है।

अधिकारी अधिकारी का पदानुक्रम
पुलिस विभाग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी)
सर्किल ऑफिसर
निरीक्षक (थाना)
उप निरीक्षक (थाना)