दावा एवं आपत्तियां
मतदाता सूची और मतदान केंद्र सूची के प्रकाशन में नागरिक द्वारा दावा और आपत्तियां
भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के मार्ग दर्शन में चुनाव प्रक्रिया के माध्याम से गणतंत्रीय शासन को प्रोन्नत करने, जनता को सामान्य सूचनायें पहुँचाने और नागरिकों को शक्ति सम्पन्न बनाने के उद्देश्य से पारदर्शिता के साथ फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्रतिवर्ष पुनरीक्षण करने की निरन्तर प्रक्रिया के माध्यम से शुद्ध एवं अद्यतन मतदाता सूची तैयार कराई जाती है| आज के इलेक्ट्राँनिक युग में हम प्रत्येक मतदाता तक पहुँचने में सक्षम प्रयास है । सूचनाओं के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष प्रसारण तथा मतदाताओं को मतदान सम्बन्धी तथ्यों की ऑन लाइन उपलब्धता तथा मतदाता पहचान पत्र तैयार करने के उद्देश्य से जिले की तहसीलों में तथा मुख्यालय स्तर पर मतदाता पंजीकरण केन्द्र स्थापित किये गये हैं| जनपद के सभी नागरिकों से सशक्त लोकतंत्र की भागीदारी में अमूल्य सहयोग एवं सुझाव निवेदित है ।
संक्षेप में संशोधन या पुनरीक्षण के प्रकाशन के बाद हम इन सूचनाओं को राजनीतिक दलों और नागरिकों को प्रदान करते हैं और उनके दावे और आपत्तियों को आमंत्रित करते हैं, वे इस प्रक्रिया के बाद आगे की जांच के लिए अपने बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) के माध्यम से बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ ) को जमा कर सकते हैं। चुनावी पंजीकरण अधिकारी ( ईआरओ) अंतिम निर्णय लेता है और स्वीकार अथवा निरस्त करता है